Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
ना जाने क्यूँ आज अधूरा - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

ना जाने क्यूँ आज अधूरा

  • 188
  • 5 Min Read

इस चकाचौंध के बीच
कहीं भरमे मन के इस
पर्दे के बीचो-बीच,
कुछ काली सी रेखायें खींच
आकर जबरन खडा़ हुआ
चुभता सा एक प्रश्न लगता है

ना जाने क्यूँ आज अधूरा
हर एक जश्न लगता है

अनुत्तरित यूँ आजकल
इंसानियत से जुडा़ हुआ
हर प्रश्न लगता है

जनमन आज
ना जाने क्यूँ
अपनी-अपनी ही धुन में
बस अपने ही ताने-बाने
बुन-बुन के,
बस अपनी ही एक
तंग सी दुनिया चुन के
मग्न लगता है

अपने-अपने दायरों में सिमटकर,
अपने-अपने स्वार्थों से लिपटकर
इस दुनिया के मेले में
होकर यूँ अकेले ये
मानव अपने,
बस अपने ही से
संलग्न लगता है

एक दूजे से दूर-दूर,
अपने ही मद में होकर चूर,
अपनी ही पाली हसरतों के
हाथों यूँ होकर मजबूर

गिरगिट जैसे रंग बदलते
इन मुखौटों के पीछे,
इन तड़कती-भड़कती सी
रंगीं पोशाकों के पीछे
मानव पहले से भी ज्यादा
नग्न लगता है

हाँ, सभ्यता और आधुनिकता के
बडे़-बडे़ दावों के बीच,
मानव खुद को पीछे
आदिम युग में खींच,
खुद ही खुद में उलझा सा
एक प्रश्न लगता है

ना जाने क्यूँ आज अधूरा
हर एक जश्न लगता है

द्वारा : सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
शिवम राव मणि

शिवम राव मणि 3 years ago

वाह सर , बिलकुल सही कहा

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg