Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
बिन बोले - Krishna Tawakya Singh (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

बिन बोले

  • 163
  • 4 Min Read

बिना बोले
-------------------
इतने विरोधाभासों के बीच डोलती नहीं |
क्यों तुम्हारे दर्द तुम्हें मजबूर नहीं करते |
अपने ही बदन के छाँव से तुम्हें दूर नहीं करते |
शब्दों में तो वे बोलते हैं जो बोलना जानते नहीं
जो बोलना जानते हैं उनकी आवाज कहाँ किसी ने सुनी है |
बोलती हैं उनकी आँखें
जाकर जो उनमें झाँकें
सुनते ही नहीं समझ भी जाते हैं
आँखों की उन पुतलियों में
अपना दर्शन वे कर पाते हैं |
देखकर तेरी भाव भंगिमा
किसे तुम्हारे बोलने की फिक्र है
कह देती हैं चेहरे पर उभरती रेखाएँ
जिसका शब्दों से होता नहीं जिक्र है |
मैं तो कहता हूँ तू नि: शब्द हो जा
प्रारंभ और अंत क्या
तू प्रारब्द्ध हो जा |
इस जगत और उस जगत में
हर जगह उपलब्ध हो जा |

कृष्ण तवक्या सिंह
08.09.2020.

logo.jpeg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 4 years ago

बहुत खूब शब्दों की कहानी शब्दों की जुबानी बहुत सुंदर लिखा है आपने

Krishna Tawakya Singh4 years ago

धन्यवाद

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg