Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
पत्नी की चालाकी - Kamlesh Vajpeyi (Sahitya Arpan)

कहानीबाल कहानी

पत्नी की चालाकी

  • 357
  • 9 Min Read

एक गांव में भोला नाम का एक व्यक्ति रहता था. वह बहुत चतुर था.

वह एक बार पड़ोस के एक गांव से गुजर रहा था. उसने देखा कि एक व्यक्ति अपना खेत जोत रहा था. लेकिन उसके बैल धीरे धीरे चल रहे थे. वह बार-बार उनको कोंचता लेकिन बैलों पर कोई असर नहीं हो रहा था. किसान बहुत परेशान और निराश था. भोला ने उससे पूछा. . '' भैया क्या बात है. ''वह बोला.. '' अब ये बैल किसी काम के नहीं रह गये, अबकी मेले से दूसरे बैल खरीद कर लाऊंगा. '' मैंने पांच हजार रुपये जमा कर के रक्खे हैं. उनसे बैल लाऊंगा. ''
भोला ने कहा.. एक काम करो, पास के तालाब से ठंडी मिट्टी बैलों की पीठ पर मल दो. किसान ने ऎसा
ही किया.. बैलों को आराम मिला और वे तेजी से चलने लगे, किसान बहुत खुश हुआ..!

इतने में भोला को प्यास लगी, वह उसी तालाब से पानी पीने लगा, किसान ने कहा.. '' अरे भाई गंदा पानी क्यों पी रहे हो. सामने मेरा घर है. वहां मेरी पत्नी है, वह तुमको पानी दे देगी, वहाँ चले जाओ.

भोला उसके घर गया और किसान की पत्नी से कहा.. '' तुम्हारे पति ने मुझसे बैल खरीदे हैं, और मुझे पैसा लेने को कहा है..''
पत्नी ने दूर से देखा कि बैल तेजी से चल रहे हैं और पीठ में मिट्टी लगे होने के कारण अलग से भी दिख रहे थे.

फिर भी उसने पैसे नहीं दिये, अब भोला ने किसान की तरफ मुंह कर के कहा, '' अरे, तेरी पत्नी तो दे ही नहीं रही.. ''

किसान ने चिल्ला कर अपनी पत्नी से कहा.. '' अरी भागवान जल्दी से दे दे. इतनी देर क्यों लगा रही है.. जल्दी कर..

अब किसान की पत्नी ने भोला को 4 हजार रुपये दे दिये.एक हजार बचा लिए..! भोला रूपये लेकर चुप चाप वहां से खिसक गया.
शाम को जब किसान थका मांदा घर आया तो उसकी पत्नी बोली.. '' देखा कितनी चालाक हूं मैं....'' देखी मेरी चालाकी ''

'' वह 4 हजार रुपये लेकर ही चला गया.. '' किसान बोला.. '' कौन 4 हजार रूपये लेकर चला गया..? '' पत्नी बोली.. ''  वही जिससे तुमने नये बैल खरीदें हैं. ''


अब किसान को पूरी बात पता चली. वह तुरंत भोला को ढूंढने निकला, लेकिन अब उसको वह कहां मिलने वाला था..!
बहुत देर हो चुकी थी.!

logo.jpeg
user-image
Ankita Bhargava

Ankita Bhargava 3 years ago

कहानी अच्छी है पर शीर्षक सही नहीं लग रहा

Kamlesh Vajpeyi 3 years ago

जी.. धन्यवाद..! 🙏

नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

समय निकालकर इस कहानी पर कार्य जरूर कीजियेगा। थोड़ा सा स्पष्ट और कर दीजियेगा। इस कहानी को बहुत बार पढ़ेंगे तो यह बेहतर होती चली जायेगी। फिलहाल एडिट मत कीजियेगा प्रत्तियोगिता के रिजल्ट आने के बाद कर लीजियेगा।

Kamlesh Vajpeyi 3 years ago

जी..आपका बहुत आभार..! 🙏

दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG