कवितागीत
मिलन रूत ❤
❤❤❤❤❤
कोरस पंक्तियाँ❤
मिलन रूत आयी, मिलन रूत आयी
बधाई हो बधाई ,मिलन रूत आयी।
गीत ❤
लायी हैं बहारें , प्यार की फुहारें
प्यार की फुहारों, लायी हैं बहारें ।
पिया सुन प्रीत की धुन गाते हैं नज़ारे
लायी हैं बहारें ऽऽ,प्यार की फुहारें ।।
तेरी- मेरी प्रीत का रंग आज आया है,
देखो इन नजारों ने प्यार से सजाया है
प्यार से सजाया है- 2
दो दिल इक धड़कन,बन गए सदा के लिए
लायी हैं बहारें प्यार की फुहारें ।
साथी तुझे पा के मैंने दो जहाँ को पाया है
माँगा जो दुआओं में सपना सच हो आया है
सपना सच हो आया है - 2
झूमे मन झूमे गगन, खुशी का सवेरा है
लायी हैं बहारें ऽ प्यार की फुहारें ।
चूनर तेरे प्रीत की, ओढ़ ली सजन मैंने
मेरे सुबह- शाम सारे,किये तेरे नाम मैंने-2
तू मेरा मैं तेरी, भीगे-भीगे से नयन
लायी हैं बहारें, प्यार की फुहारें ।
पिया सुन प्रीत की धुन,गाते हैं नज़ारे
लायी हैं बहारें प्यार की फुहारें ।।
कोरस पँक्तियाँ ❤
मिलन रूत आयी मिलन रूत आयी
दुल्हन घर आयी मिलन रूत आयी।
पल्लवी रानी
मौलिक, सर्वाधिकार सुरक्षित
कल्याण, महाराष्ट्र