Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कल्पनातीत प्रणय मनुहार - पं. संजीव शुक्ल 'सचिन' (Sahitya Arpan)

कवितागीत

कल्पनातीत प्रणय मनुहार

  • 318
  • 6 Min Read

कल्पनाओं में दोनों (नीरव एवं गुँजन) एक दूजे के साथ एक दूजे के लिए गाते हुए.....!!
“”””””””””””””””""""""""""'"'""""""""""""""""'"""""""""""""''''''''''''
#मुखड़ा (दोनों एक साथ)
________________________
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|
चितचोर दिल लगाकर, यूँ दूर अब न जाओ||

#अंतरा
तेरे लिए सजी हूँ, मनमीत मै बता दूँ|
जो भूल तुम गये हो, चल याद मैं करा दूँ||
दृग से मुझे गिराकर, यूँ दूर तुम न जाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|| (गुँजन)

चक्षु में तुम बसे हो, कैसे तुझे दिखाऊँ|
जो रूठ तुम गये हो, आओ तुझे मनाऊँ||
दिलदार आज आकर, अब अंग तो लगाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|| (नीरव)

है रास्ते कठिन अब बिन तेरे जिन्दगानी|
जो आये न सजन जी, बनकर रहूँ कहानी||
हे! प्रीत तुम हृदय में, आकर विराज जाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|| (गुँजन)


जबसे मिली हो सजनी, न नींद है न चैना|
बिताऊँ बोल कैसे, न बीतती है रैना||
मैं बन गया हूँ जोगी,आकर लगन लगाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|| (नीरव)

मकरंद भर गया है, हर अंग में हमारे|
भ्रमर बनो जी आओ, मकरंद के सहारे||
मैं रागिनी बनी हूँँ, तुम गीत आज गाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ| (गुँजन)

चितचोर दिल लगाकर, यूँ दूर अब न जाओ|
है गीत ये मिलन का, गाओ मुझे सुनाओ|| 【 दोनों साथ में】
———————-
स्वरचित, स्वप्रमाणित
✍️पं.संजीव शुक्ल 'सचिन'
मुसहरवा (मंशानगर)
पश्चिमी चम्पारण, बिहार।।

PicsArt_02-25-11.00.34_1614274938.png
user-image
Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi 3 years ago

सुन्दर प्रस्तुति 👌🏻

नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

संजीव आपका भाग 1 का गीत कहाँ है ?

Poonam Bagadia

Poonam Bagadia 3 years ago

बहुत खूबसूरत गीत..!👌👍

पं. संजीव शुक्ल 'सचिन'3 years ago

सादर आभार वंदन आद.

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg