Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
यह जिंदगी है - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

यह जिंदगी है

  • 277
  • 5 Min Read

हर एक गोधूलिवेला में
सिर छुपाती सी हर साँझ
रात की पलकों तले
एक सपना बो जाती है

और उसकी गोदी में
दुबककर सो जाती है
और सूरज के इंतजार में
खो जाती है

फिर प्राची से एक नयी किरण
एक नयी आशा सी बन,
हर नयी सुबह,
बन जीने की एक नयी वजह

एक सुनहरे रंग से
कालपट पर
एक नयी तारीख,
आ लिख जाती है

जिंदगी को जीने की,
हर लमहे को
ढूँढ-ढूँढकर
बूँद-बूँद कर पीने की
एक राह नयी
दिख जाती है

हर उतार
और हर एक ठहराव पे
भटकाते से हर दोराहे
और भरमाते से हर पडा़व पे

कुछ नये कदम बढ़कर,
खुद में हर दम
एक नया सा दम भरकर
आगे बढ़ती जाती है

पग-पग पर खुद को तराशकर,
मंजिलों को तलाशकर,
हर सीढी़ के हर नये पादान पर
खुद में एक विश्वास भर,
चढ़ती जाती है

यह जिंदगी है,
चलना ही इसकी बंदगी है,
एक पल भी नहीं रुकती,
कैसा भी तूफान
खडा़ हो राह रोककर,
चलती है सीना ठोककर,
नहीं झुकती,
बस चलती जाती है

हालात के हर साँचे में
पल-पल ढलती जाती है

यह ठान लेती है जब भी,
खुद को यह
पहचान लेती है जब भी,
हर चट्टान के पथरीले सीने से भी
राह निकलती जाती है

द्वारा : सुधीर अधीर

1597089379818_1600015975.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg