Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
स्त्री हूँ मैं अबला नहीं ... - सीमा वर्मा (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

स्त्री हूँ मैं अबला नहीं ...

  • 135
  • 5 Min Read

#शीर्षक

स्त्री हूँ मैं पर अबला नहीं ...

प्रेम- दया -करूणा से भरी सबला हूँ
मोह की मीठी भावना में अविचल
बहती नदी चपला हूँ पर अबला नहीं हूँ...
मैंने खुद चाहा था तुम्हारी बेड़ियों में बंधना
ऐसा नहीं कि सक्षम नहीं थी मै , लेकिन स्वेच्छा से
सर झुकाया पूर्ण करने तुम्हारी इच्छाओं को !
कभी माँ -अनुजा तो कभी भार्या - पुत्री बन
स्वाभाविक क्रियाओं से संतुष्ट करती तुम्हारे
पाषाण हृदय की अभिलाषाऐं ।
चाही है मैंने बेले की कलियाँ खुशबू से भरी
पर मिली कांटों भरे ताज वैगनवोलिया ।
फिर भी ता उम्र कोई शिकवे ना शिकायत
चैतन्य भाव से निभाई जीवन की हर रसमें खाई हुई हर कसमें ।
लेकिन जब-जब शब्दों में बनावट सी आ गई तेरे ...
तब-तब रिश्तों में कड़वाहट सी आ गई है मेरे ...
अपनों के दिलों तक जाने वाली राहों में
कोई रुकावट सी आ गई है तभी तो ,
सर उठाया मैंने आखिर कब तक सहती
ना उठाती तो खुद अपनी ही नजर में गिर जाती मैं ?
स्त्री हूँ पर अबला नहीं मैं ...

सीमा वर्मा

FB_IMG_1614779006377_1620141121.jpg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 4 years ago

वाह भहुत खूब

सीमा वर्मा4 years ago

जी हार्दिक धन्यवाद नेहा जी

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg