Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मिलकर भगायेंगे कोरोनावायरस - Puja Gupta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

मिलकर भगायेंगे कोरोनावायरस

  • 294
  • 5 Min Read

होकर मजबूर रह रहे हैं हम सब दूर-दूर,
कोरोना ने कर दिया हमें इतना मजबूर।
बन कर रहना है हमें एक-दूसरे का साहस,
भगाना है हमें देश से कोरोना नाम का वायरस।
बिना घबराए पालन करना है सारे नियम,
मास्क, सेनिटाइजर, दो गज की दूरी का पालन करेंगे हम।
योग कर तन-मन को बनायेंगे तंदरुस्त हम,
रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बनायेंगे मज़बूत हम।
तुलसी,लौंग, इलायची,अदरक बहुत गुणकारी है,
इसमें गुड़ शहद मिलाकर बने काढ़ा का करना सेवन है।
आयुर्वेद को हम भुल चुके थे पीछे जो,
आज बन गया है हमारा ढाल वो।
साफ-सफाई का भी रखेंगे विशेष ध्यान हम,
स्वच्छ मन से करेंगे स्वच्छ तन का निर्माण हम।
भुल कर आपसी रंजिशो को,
आगे आकर अपनाये हम भाईचारा को।
आक्सीजन की हो रही है किल्लत,
पहले पानी अब हवा खरीद रहे हैं हम।
पेड़ लगाए बचे पेड़ों की करे सुरक्षा हम,
अब भी सुधार सकते है अपनी हालात हम।
कर विश्वास खुद पर और उससे भी ज्यादा ईश्वर पर,
पार लगायेंगे हमारा भी विश्वास रख ईश्वर पर।

1619940281.jpg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

पूजा जी इसी रचना को आपके प्रोफाइल में जाकर एडीट कीजिये। एडिट करते समय ही आपको वहां प्रत्तियोगिता में ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन का चुनाव कर सभी प्रक्रिया फॉलो करते हुए इसको प्रकाशित कर दीजियेगा।

Puja Gupta3 years ago

ऐसा किया मैंने पर प्रतियोगिता में मेरी रचना नहीं दिख रही है।

नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

यदि आपने रचना प्रत्तियोगिता हेतु लिखी है तो रचना प्रत्तियोगिता में ऐड अवश्य किजियेएगा

Puja Gupta3 years ago

कैसे करे प्रतियोगिता में ऐड

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg