Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
ग़ज़ल - Shiva Prasad (Sahitya Arpan)

कवितागजल

ग़ज़ल

  • 146
  • 4 Min Read

ग़ज़लकार- डा. शिव प्रसाद तिवारी "रहबर क़बीरज़ादा"

ग़ज़ल
तितली के परों पे ग़ज़ल लिखने का चलन आज भी है।
फूलों के रंगों से निकलती सी ग़ज़ल आज भी है।

आप गुलशन में सुबह जाओ जो टहलने के लिये,
परिंदों की चहक में बसी रहती ग़ज़ल आज भी है।

चाँदनी रातों को छतों पर तारों की निगहबानी में,
माशूक़ की बाहों में मचलती सी ग़ज़ल आज भी है।

कश्ती की छपाकों में माझी की हइया हइया में,
बनती संवरती गीत गाती सी ग़ज़ल आज भी है।

बाँसुरी के छेदों से निकलते हुये सुर बोलें जब,
तानपूरे के तारों में झनझनाती ग़ज़ल आज भी है।

बच्चे तैयार हो रोते हंसते जाते हैं जब मदरसे को,
तख़्तियों पे रोज बनती बिगड़ती ग़ज़ल आज भी है।

माँ की गोदी से छुप के झाँकते नन्हें मुन्नेे सपने,
रहबर उन सपनों की खुशबू में ग़ज़ल आज भी है।
-----------------------------------------------------------

logo.jpeg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

वाह क्या कहने 👌🏻

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg