Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कभी जिये होते आकाश में - शिवम राव मणि (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

कभी जिये होते आकाश में

  • 186
  • 6 Min Read

कभी बेशक जिये होते आकाश में
तो खुलकर जिये होते
जीने की आरज़ू पर पहली बून्द लिए होते
तो भीग जाते खुशियों की झामझोर में
उन्हें बादलों से छीन लिए होते
काली घटाओं का गुरूर तोड़
उनसे भी गरज छीन लिए होते
फिर भूल जाते हवाओं का वेग
हवाओं संग बह लिए होते
ना गिरने का डर
ना टकराने का डर
खुले आसमान में थोड़ा बहक लिए होते

जैसे ,सूरज की छव में उसका रंग दिखता है
पर वो रंग चाहें जहां वहां बिखरता है
कुछ ऐसा ही करें,
कि अपनी भी एक छवि बने
चाहें रहें आसमान में
पर जमीनों से ख्वाहिशें उड़ें

जैसे नए कपोलों की बातें सुनी हैं
अभी अभी घाम गुनगुनी हैं
तो जी उठें इसी मंज़र में
तूफान की खामोशी का क्या ख्याल करें
जाएंगे हवाओं के साथ खुले छोर की तरफ
भला उड़ानों पर भी क्या सवाल करें

रहना है पास पास तो बादल दूर क्यों हैं?
मेरे घर का पग पग इतना मज़बूर क्यों हैं?
बंजर हो जाती हैं जमीनें
इसलिए आसमान में रहना है
गरजते हैं धुँधलाते बादल
उनसे जमीन को तरना है

उलझना नही ये तो चाहतों की बातें हैं
मन को टटोलती, उनसे उभरती बाते हैं
पर हो ऐसा. मनोभाव के जैसा
तो थोड़ा खबर लिए होते
अगर भूलना ही है जमीन को
तो गगन का घर यादों में लिए होते
जिये होते कभी आकाश में
तो नभ को लिए होते
उनके सहारे जमीं नापते
उनके सहारे बून्द भी
दरिया भर लिए होते।

शिवम राव मणि

1617066860.jpg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

बहुत खूब 👌🏻

शिवम राव मणि3 years ago

शुक्रिया

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg