Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
यूँ हाथ थामकर हर पल का - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

यूँ हाथ थामकर हर पल का

  • 351
  • 9 Min Read

वक्त की पटरी पर चलती,
हर मोड़ के साँचे में ढलती
रेलगाड़ी जिंदगी की
फटफट, झटपट, सरपट चलती,
बीते कल को पल-पल छलती,
अगले कल में बरबस ढलती

एक आता, फिर दूजा आता,
पिछला जाता करके टाटा,
लमहा-लमहा मिलता
और बिछुड़ता जाता

मिलते और विदा लेते कल,
जीवन की बहती धारा के
बूँद-बूँद मचलते से पल,
उथल-पुथलकर,
उमड़-उमड़कर,
घुमड़-घुमड़कर
लहरों में ढलते से ये पल

सब अपनी-अपनी राहों पे,
दोराहों और चौराहों पे
अपनी-अपनी मजबूरी में,
सिमटे अपनी मगरूरी में
ढलने मंजिल की बाँहों में

जिंदगी की इस दुल्हन का,
पल-पल यूँ उठता घूँघट
पहले माँ की गोदी में,
ममता से महकी लोरी में,
रोता, खोता, सोता नटखट
बचपन लेता रहता करवट
सुरमई अँखियों में सतरंगी,
बोता नन्हे सपने कर हठ

फिर किशोर मन सुनता सहसा
चुपके-चुपके, लुकते-छिपते
दस्तक देते, आकर ठिठके
अँगडा़ई लेते यौवन के
कदमों की मादक आहट
फिर छूता मन यौवन का तट,
अल्हड़ रस सरसाता पनघट

फिर कमर तोड़ता जीवन की,
दायित्वों का भार विकट
और फिर लाठी बनती साथी,
हाथ खडे़ कर देता माँझी
और अंत में लगता जमघट
पहुँचाने को सीधा मरघट

कालचक्र यूँ घूमे क्षण-क्षण,
अपनी धुन में झूमे पल-पल,
एक-एक कर रहे छूटता
क्षण-क्षण जीवन-
पथ का कण-कण

बरबस छाता अजनबीपन,
हर एक आज बन जाता कल,
मुठ्ठी से सूखी रेत सा
जीवन से हो जाता ओझल

इस कल और उस कल,
दोनों से बाहर आओ,
हर एक आज में सिमटे
हर एक लमहे में रमते जाओ,
हर लमहे के सीने में
अद्भुत सी धड़कन जगाओ

जिंदगी की बूँद-बूँद यूँ,
हर लमहे में ढूँढ-ढूँढ यूँ,
अहसासों की अंजलि में
भर-भरकर पीते जाओ
स्वातिबिंदु से हर क्षण को
जीवन-सीपी में समेटकर
जीते जाओ, जीते जाओ,
जीवनरस पीते जाओ
मुस्कानों के बेशकीमती धागों से
जीवन की हर एक
उधड़न को सीते जाओ

हर लमहे के दरमियाँ
खोजो अहसासों का जहाँ,
जज़्बातों का एक छोटा सा आशियाँ
मन के आँगन में सपनों का
एक मुठ्ठी आसमाँ
पल-पल में खोजो जीवन के
बढ़ते पाँवों के निशाँ
यूँ हाथ थामकर हर पल का
बढ़ चले आज का कारवाँ

द्वारा : सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg