Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
"मुझे मेरा वो गाँव याद आता है" - कुलदीप दहिया मरजाणा दीप (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

"मुझे मेरा वो गाँव याद आता है"

  • 164
  • 8 Min Read

शीर्षक :-
"मुझे मेरा वो गाँव याद आता है"
बरगद की छाँव में
बैठ के बूट्टे खाना,
संग दोस्तों के वहाँ
घंटों भर बतियाना,
नहीं भुलाये भूलता
वो गुजरा जमाना ,
माँ के डर से छुपके जाना,ठंड में ठिठुरता वो नंगा पाँव याद आता है।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है.......
सरसों के खेत में
तितलियों के पीछे भागना,
धान के ढ़ेर पर लेटकर
रात भर वो जागना,
बूढ़ी दादी का दूलार
वो बसंत बहार,
बरसात के मौसम में उफ़नती नदी का वो तेज बहाव याद आता है।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है......
चेहरों पे होती मुस्कान
लहलहाते खेत-खलिहान,
बैसाखी पे जोश में भरते
बच्चे, बूढ़े और जवान,
परिंदों की लंबी कतारें
खिला-खिला नीला आसमान,
मक्की की रोटी सरसों का साग खाने का मेरा वो चाव याद आता है ।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है.....
चौपालों, चौराहों पे
हुक्कों की गुड़गुड़ाहट,
मिट्टी से लेपे आँगन में
रंगोली की सजावट,
पगडंडी की सैर
नन्हें क़दमों की आहट,
जहां गिरा था फ़िसलकर मेंढ पे मेरा वो घाव याद आता है ।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है.....
बापू की मीठी घुड़की
मल्लाह का राग अलापना,
कंधे पे बैठ मेला देखना
पतंग का उड़ाना
तोतली ज़ुबान में ग़ुब्बारे माँगना,
कैसा हसीं पल था बड़ा सुहाना,
बहन की चोटी खींचकर चिढ़ाने का मेरा वो दाव याद आता है।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है......
सादगी का आलम था चहूँ और
ना आधुनिकता था कहीं ज़ोर,
मंद-मंद रौशनी में टिमटिमाते
बस तारों का ही था शोर,
प्रेम-मग्न थे सब अपनी धुन में
ना ज़ुल्म कोई था ना ज़ोर,
नजरें मिलना, हंसना गुदगुदाना "दीप" तेरा निश्छल सा वो लगाव याद आता है।
मुझे मेरा वो गाँव याद आता है.......!
*****

कुलदीप दहिया "मरजाणा दीप"
हिसार ( हरियाणा )
संपर्क सूत्र- 9050956788

IMG_20210225_230322_1614275046.jpg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

बहुत खूब

कुलदीप दहिया मरजाणा दीप3 years ago

हार्दिक आभार नेहा शर्मा जी

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg