Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
प्यार का मर्म - Krishna Tawakya Singh (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

प्यार का मर्म

  • 189
  • 5 Min Read

प्यार का मर्म
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;

प्यार जाना है मैंने ये कैसे कहूँ |
प्यार का कायदा न अबतक आया मुझे |
ऐसा नहीं कि मैंने की वेवफाई
पर वादा निभाना न आया मुझे |
वे वादे भी करते हैं ,कसमें भी खाते हैं |
प्यार जताने को तोहफे भी लाते हैं
हम अबतक बने रहे इससे अंजान
कुछ रस्में निभाना न आया मुझे |
चुप रहना ही बेहतर मुझे जो लगा
दिल की बात करना न अबतक आया मुझे
सुने तो कई धुन मैंने भी जिंदगी में
अपनी धुन बजाना न आया मुझे |
तारीफ तो मैंने की है प्यार में
पर इसके पुल बाँधना न आया मुझे
फूल खिले थे जो बागों में ,उन्हें दे दिया
उन्हें जुड़े में सजाना न आया मुझे |
कैसे हँसते हैं वे ठहाके लगाकर
खुश होते हैं वे पटाखे जलाकर
फूलझड़ियों को भी मैंने देखा खिलखिलाते
प्यार में मुस्कुराना न आया हमें |
दुनियाँ ने सिखाया बहुत कुछ जिंदगी में
प्यार क्या अबतक किसी ने न बताया मुझे |
किताबों में लिखा है कर्म की महिमा
प्यार का मर्म न अबतक किसी ने समझाया मुझे |

कृष्ण तवक्या सिंह
17.02.2021

logo.jpeg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

बहुत समय बाद आपकी रचना देखकर अच्छा लगा आदरणीय। 🙏🏻

Krishna Tawakya Singh3 years ago

धन्यवाद आदरणीया | आपने ही तो इस मंच पर लाया है |

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg