Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
एक बूंद ओस की - Gita Parihar (Sahitya Arpan)

कहानीसामाजिकलघुकथा

एक बूंद ओस की

  • 500
  • 7 Min Read

एक बूँद ओस की


कल रात कई बार नींद टूटी।कई घटनाएं चलचित्र की भांति दिमाग में चलने लगीं। याद आयी,वह किशोरी, जलता हुआ आग का शोला, हार न मानकर चलती जा रही,अंधे कानून से न्याय की आस में जब तक होशोहवास में रही।मेरी संवेदना सोते हुए जाग रही थी।

"एक अच्छे होटल में 4 लोगों के खाने के बिल से शायद किसी की महीने भर की रोटी चल सकती है।"यह विचार आते ही मैं इस बार फिर संवेदना को झटक देती हूं, "ऊह,अपनी - अपनी किस्मत " कहकर। (पूछती हूं ,ज़मीर तू ज़िंदा है ) ना , कोई जवाब नहीं मिलता।

कामवाली बाई चिलचिलाती धूप में नंगे पांवों आंगन बुहार रही है,उसकी आठ वर्ष की नन्ही बच्ची पीछे-पीछे पोंछा लगा रही है।मेरी बेटी सोफे पर पैर फैलाए वीडियो गेम खेल रही है।(ज़मीर सर उठाना चाहता है )फिर वही, उंह !

कल ही बेटे ने मॉल से ब्रांडेड सूट खरीदा,बहू ने डिजाइनर साड़ियां,बाहर निकले,गाड़ी के पास चिथडों में खड़ी भिखारिन को बेटे ने दुत्कार कर परे हटने को कहा।(ज़मीर ने कचोटा) ।

दावत के बाद फेंकी गई प्लेटों पर झपटते भूखे बच्चों और कुत्तों की छीनाझपटी देखकर ,ज़मीर ने फिर गर्दन उठाई,बमुश्किल मैने दूसरी ओर घुमाई।

कल मैने पढ़ा एक और छोटी बच्ची का रेप  और क़त्ल हुआ , मैं बहुत दुखी हुई, मुझे रात ठीक से नींद नहीं आई,बार - बार उसका चेहरा आंखों के सामने आ रहा था।

मैने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि वह मेरी बच्ची नहीं थी।वह एक बूंद ओस की थी,धूप लगी, नहीं रही!
(मेरा ज़मीर पूरी तरह मर चुका था।)

गीता परिहार
अयोध्या

1612607719.jpg
user-image
Champa Yadav

Champa Yadav 3 years ago

बेहतरीन.... लेख।👌👌👌

दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG