Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
इन सबका रंग लाल है - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

इन सबका रंग लाल है

  • 135
  • 8 Min Read

सड़कों पर यूँ पानी जैसा
बहता दिखता खून
उन रोटियों पर लाल रंग से
भूख और बेकारी का
यूँ लिखता मजमून

बेबसी के आँसू बनकर
आँखों से यूँ रिसता खून
व्यवस्था की इस चक्की में
घुन सा फँस निचुड़ता खून

इन सबका रंग लाल है
वाह वाह, क्या कमाल है

ये कुदरत है 
या बस किस्मत 
या फिर कोई
इंसानी फितरत ?

इस नियति का
या फिर इस नीयत का,
खुलेआम इंसानियत की
इस फजीहत का
कुछ लच्छेदार भाषणों में
मिली नसीहत का

सिर्फ जबानी जमा-खर्च का,
इस भूलभुलैया में खोये
हर फर्ज का
जाने कब से यूँ सफेदपोश 
मानव के सिर चढते जाते 
इंसानियत के कर्ज का

इन सब का रंग लाल है
हो रहा इस बेरहम सी छुरी से
न्याय कब से हलाल है

एकलव्य के कटे 
अँगूठे से छलके उस खून का
रंग भी लाल था

और तब भी उस व्यवस्था की
हाँ में हाँ मिलाने वाले
द्रोण को अपनी करनी पर
कोई नहीं मलाल था

कुंती ने जिसको त्याग दिया,
कर्ण के उस चेहरे पर
कुंठा का रंग भी लाल था

चीरहरण का दंश झेलती
पांचाली के आँसुओं में
घुला खून भी लाल था

अब ये सब एकलव्य बन
कटा अँगूठा लेकर संग
माँगकर हिसाब पुराना,
इंक्लाब का गाकर 
कोई नया तराना,
क्या डाल सकेंगे
इन अंधों और बहरों के,
कभी रंग में भंग

क्या द्रुपदसुता
कोई फिर से
केश रंगेगी रक्त संग

क्या कर्ण कोई 
फिर से पूछेगा
कड़वे सच को कुरेदते
कुछ यक्षप्रश्न

हर प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है
लेकिन जनमानस चिंतित है
चैतन्य आज फिर व्यथित है

इस पीडा़ के साक्षी
गगन, पवन, 
अनल, जल, भूतल,
इनका उत्तर कभी तो देगा
निर्विकार महाकाल प्रबल

उसके हर इंसाफ में
देर तो होती है शायद
पर अँधेर नहीं है

जिंदा इंसानों के शव हैं ये
हाड़-माँस के ढेर नहीं हैं

यूँ बार-बार अंधों के हाथों
लगती यहाँ बटेर नहीं है

द्वारा : सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
शिवम राव मणि

शिवम राव मणि 3 years ago

बढ़िया सर

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg