Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
समय - Anamika Sharma (Sahitya Arpan)

कहानीसामाजिक

समय

  • 227
  • 6 Min Read

#aursunao #the modern poet


" समय "

" प्रिया !!! "
टैक्सी रोकने के लिए उठा मेरा हाथ रुक गया । मुड़कर देखा तो विशाल खड़ा था कोई दस कदम दूर । अठारह साल बाद देखा , कभी जिसके बिना एक पल दूर रहना भी गँवारा नहीं था उसे , उससे कितना दूर थी वो , अलग अलग दुनिया थी दोनों की ।
कुछ भी तो नहीं बदला उसके व्यक्तित्व में , थोड़े से बाल उड़ गए थे आगे से और वो , वो भी कहाँ बदली ज्यादा , दो बच्चों के बाद बस थोड़ा सा पेट आ गया था ।

" कैसी हो ????" विशाल ने उसके विचारों की चादर झड़काते हुआ पूछा ।

" आँ .... अच्छी हूँ ,,,बहुत अच्छी हूँ , तुम बताओ । कैसे हो कैसी चल रही है ज़िंदगी , और तुम्हारी वाइफ कैसी है ? " मैंने सब्ज़ियों से भरे थैले थोड़े से और संभालते हुए ना चाहते हुए भी वाइफ के बारे में पूछ ही लिया ।

" हाँ , हम सब भी अच्छे हैं , एक बेटी है , सेकंड स्टैंडर्ड में पढ़ती है । मेरी वाइफ श्रुति एक बैंकर है । तुम बताओ तुम कहाँ जॉब कर रही हो , एम बी ए किया था ना तुमने । " मेरे बोझ को मुझे ढँग से थमाते हुए विशाल बोला ।

" ओह !! बैंकर है ...मैं ... मैं तो घर ही संभालती हूँ ।. पर तुम्हें तो औरतों का जॉब करना पसँद ही नहीं था , फिर कैसे .... बहुत बदल गए तुम । "

"बदल तो तुम भी गई हो , तुम्हें तो हर हाल जॉब ही करना था ........."

" समय सब कुछ बदल देता है विशाल ......टैक्सी ......."

©®
अनामिका प्रवीन शर्मा
मुंबई

logo.jpeg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

sundar kahani

Anamika Sharma3 years ago

शुक्रिया नेहा

Ankita Bhargava

Ankita Bhargava 3 years ago

बहुत बढ़िया

Anamika Sharma3 years ago

शुक्रिया अंकिता

दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG