Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
यह धड़कन - शिवम राव मणि (Sahitya Arpan)

कवितानज़्म

यह धड़कन

  • 121
  • 4 Min Read

दुनिया में केवल वहीं चीजें महफूज़ रही है
जो कभी शोर नहीं करती
मगर मेरी धड़कनें खूब आवाज़ करती है
शायद इसलिए ये उतनी ही दुखती भी है।

आखिर ये इतना धड़कती क्यों है?
बार- बार क्यों शोर करती है?
ये उतना ही धड़कें
जितनी मुकम्मल हो सांसे
पर नहीं,
ये अक्सर बेचैनियां उठा देती है
ये धड़कनें,ये शोर करती है
जब भी इन्हें दुखाया जाए
ऐसा महसूस होता है
के मेरी रूह के अलावा
कोई और जान है मेरे जिस्म में
जब भी यह खूब धड़कती हैं
पागल पागल हो जाती हैं
तब सब कुछ महसूस होता है
जीवन से अंत तक का
हर सफर का एहसास होता है
लेकिन यह धड़कन हमेशा शांत रही है
खुद से अनजान रूहों के लिए
पर इनका शोर,
हमेशा गूंजा हैं मेरे कानों में
इनका दर्द,
हमेशा उठा करते है मेरे सीने में
जब भी इन्हें दुखाया जाए,कोंधा जाए
तब यह खूब धड़कती हैं
पागल पागल हो जाती हैं ।
-शिवम राव मणि

1601428328.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg