Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
सपने का प्रतिबिंब हृदय पर अब-तक छाया...... - मदन मोहन" मैत्रेय (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

सपने का प्रतिबिंब हृदय पर अब-तक छाया......

  • 117
  • 6 Min Read

सपने का प्रतिबिंब हृदय पर अब-तक छाया,
कुछ धुंधला-धुंधला सा जो बीते यादों का साया,
बीते हुए पल का मन में कब से चलता अंतर्द्वंद्व,
उलझ गया जो सुलझ रहा नहीं जीवन का छंद।।


उर्मित उपवन सा बन जाने की मन में अभिलाषा,
किन्तु द्वंद्व, समय केंद्र पर बदली जीवन की भाषा,
हृदय विकल होकर फिर सुलझा रहा हूं छंद,
होकर व्याकुल भाव तोड़ने को उद्धत हूं तट-बंध।।


चलने को जीवन के संग थामकर हाथों हाथ,
इच्छित मिल जाए वरदान मिले जीवन का साथ,
उल्लासित हो फिर पढ़ने बैठूं जीवन-वैभव का ग्रंथ,
हो पथिक धर्म का बोध, ऐसा हो जाए अनुबंध।।


अब तक जो दुविधा का जाल फैला दूर तक,
भ्रमित भी हूं पथ पर जो बाधाओं का हैं ज्वर,
मन उलझन के जाले में लिपटा, कसता जाए फंद,
नाहक अब तक का सेवीत करता रहा हूं द्वंद्व।।


बीता कल-कुछ हलचल सा सपने बनकर आया,
उपमानों का स्वरूप बनाकर मुझको हैं भरमाया,
आशा और निराशा के दल-बल से बना हुआ हूं दंग,
उलझा हुआ बीते का अनुभव, उपज रहा हैं दंभ।।


मानव बनने की बात, जीवन का मिल जाए साथ,
वह बीत चुका हैं रात, अब पथ का बदले तो हालात,
परिभाषित कर लूं खुद को लेकर सार्थकता का सौगंध,
होकर व्याकुल भाव तोड़ने को उद्धत हूं तट-बंध।।

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg