Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
जीवन" ओ तू जरा साथ तो चल....... - मदन मोहन" मैत्रेय (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

जीवन" ओ तू जरा साथ तो चल.......

  • 377
  • 5 Min Read

जीवन" ओ तू जरा तो साथ चल,
थामें हुए हाथों में हाथ पथ पर,
दे तो जरा हौसला, पालूं उम्मीदें,
तू संभाले रहना, जाऊँ मैं जब मचल।।



फलसफा जो बना हैं, मिटा भी सकूं,
कंकर भरे रास्तों पर कदम बढ़ा भी सकूं,
तू कर ऐसा, जगा रहूं, सताए नहीं नींदें,
मन जो बने वेगवान, तू बन जा संबल।।



बना हुआ जो हैं खाई कब से मन में द्वंद्व का,
वेदनाएँ कुंठित भावनाओं की झुलसा रहा हैं,
कुछ बातें चिंगारी बन झुलसाए जा रहा हैं,
ऐसे में तू ही अपना, बरसाना अमृत सा जल।।


ओ जीवन" तू साथ दे, पथिक हूं चलूं तेरे संग,
बीती हुई रात की हर उस बात को भुलाकर,
साथ मिले तेरा, चलूं नवल गीत गुनगुनाकर,
राहों से बाधा हटाते हुए, मिलेगा तेरा जो बल।।



जीवन" ओ साथ चल मेरे मिलाते हुए कदम,
भावनाओं की लहरें, बचाते हुए चलाऊँ नौका,
जलाऊँ उम्मीदों के दिए, तेल हो सदगुणों के,
मंजिल अभी दूर हैं, तू बस नहीं ऐसे राहे बदल।।



तू बस साथ चल, हाथों को जरा थामकर,
हूं तेरा-अपना ले मुझे, चल संग बातें मानकर,
मन की बातें, तू पढ़ भी तो सही जानकर,
तू निभाए जा साथ, करूंगा तेरी सेवा-टहल।।

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg