Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कुछ बात तुम्हें सुनाते हैं - Sushma Tiwari (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

कुछ बात तुम्हें सुनाते हैं

  • 180
  • 11 Min Read

नारीवाद का प्रश्न नहीं ये
ना ही समानता का सवाल है
अरे निश्चिन्त रहो चिंतित ना हो
नही ये कोई नया बवाल है
अधिकार कुछ हनन हुए तो क्या
ये अब ज़न ज़न का ही हाल है
बस दिनकर के किरणपुंज से
एक किरण उन्हें भी दिलाते हैं
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते हैं


स्वर जरा सा ऊँचा कर लो
कुछ ऊंचे कानो तक पहुंचाना है
वो मनुष्य नहीं क्या? हक नहीं उनको
क्यों कुछ पेट को भूखे ही सो जाना हैं
उनके कर्तव्यों की है सूची लंबी
पर मूल अधिकारों से वंचित रह जाते हैं
जो देख कर भी ये सब मुँह फ़ेर ले
आश्चर्य मुझे वो रातों की नींद कहाँ से लाते हैं?
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते है


वो जननी है, तो सृष्टि है
पर देखो लोगों की कैसी दृष्टि है
मातृत्व के ओर प्रथम पायदान पर
वो उन दिनों के लिए अशुद्ध हो जाती है
छुप छुप कर काग़ज में बाँध बाँध कर
सरे आम शर्मिंदा हो साधन जुटाती है
यदि निर्भीक होकर करे ना ऐसा
तो निर्लज्ज भी कहलाती है
अपनी उत्पत्ति का आधार भूल कर
हैं लोग कौन जो ये नियम बनाते है?
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते है


तुम क्या पहनोगे, वो क्या बोलेंगे?
कोई मापदंड नहीं, वो नजरों से तोलेंगे
तुम्हें कब आना है, कब जाना है
ये सोचे, क्या इतने फुर्सत मे ज़माना है?
वो चार लोग नहीं दुनिया सारी
हम खुदको ही उनका डर दिखलाते है
जो अदृश्य है कहीं दिखते नहीं है
क्यों जीवन का अहम हिस्सा बन जाते है
कहे सुने इन चार लोगों से
क्यों ना अब आजादी पाते है
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते हैं


वो लड़की है तो हँस नहीं सकती
वो लड़का है तो रो नहीं सकता
भावनाओ पर जोर है किसका
हम कौन है जो उन पर प्रतिबन्ध लगाते हैं?
समानता की सिर्फ बात है होती
भेदभाव का बीज डाल, हम ही अन्तर बतलाते है
अरे नया युग है, नया देश है, नव युवा को प्रशस्त करो
बढ़ने के लिए मार्ग कोटि खुले है
भेदभाव की बाधा को ध्वस्त करो
प्रयत्न निष्ठ हो कर संसार शिखर पर
देश को अपने पहुंचाते हैं
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते है


अतिरेक नहीं अतिउत्साह नहीं
भावों का उद्वेग है ये, उद्दंड मेरा स्वभाव नहीं
वो अवमानना करके भी देखो
सिक्कों से हिसाब चुकाते है
वक्त है अब आगे आओ
ऐसों को सबक सिखाते है
हमारा शत्रु बस हमारा भय है
हाँ अपने डर को भी सबक सिखाते हैं
हम भूल गए हैं, वो हम ही हैं
जो उस आधी आबादी में आते हैं
चलो ना हाथ बढ़ा कर
आधी आबादी को भी आगे बढ़ाते हैं

inbound4084218177043379955_1600152607.jpg
user-image
Anujeet Iqbal

Anujeet Iqbal 4 years ago

उम्दा

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg