Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
ए बहती हवाएं जरा मंज़िल का पता देती जाएं - Sonam Puneet (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

ए बहती हवाएं जरा मंज़िल का पता देती जाएं

  • 195
  • 4 Min Read

ए बहती हवाएं जरा मंज़िल का पता देती जाएं

ए बहती हवाएं
जरा मंजिल का
पता देती जाएं

यूं कठोर होकर
बहने वाली हवाएं
जरा उसके चेहरे पर
गौर तो करतीं

काश! तुम्हे
मालूम होता,
दर्द उसके
चेहरे से झलकता

माना की बेदर्द
नहीं हो तुम,
लेकिन हमदर्द भी
नहीं हो तुम

ये छायों के
आंचल के बाद,
उसकी मंजिल
थोड़ी दूर ही है,

बस इतना सा
दिलासा तो देती जाएं
शायद दूर है राही
अभी अपनी मंज़िल से,

उसे अपने साथ
तो लेती जाएं
मुस्किल रास्तों में,
अनजान गलियों में

नहीं है कोई
सहारा उसका,
अनजान रास्ता हैं,
इंसान दर दर भटका है

हमदर्द ना बन सकीं
मुसाफिर तो बनती जाएं
उसके सपनों को
उड़ान तो भरतीं जाएं

ए बहती हवाएं
जरा मंजिल का
पता देती जाएं

स्वरचित रचना _
_ सोनम पुनीत दुबे

Screenshot_2024-03-11-00-54-45-404_1710740512.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
आग बरस रही है आसमान से
1663935559293_1717337018.jpg