Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कमियां और खूबियां - Bhawna Batra (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

कमियां और खूबियां

  • 856
  • 5 Min Read

हज़ार खूबियों के बीच,कुछ कमियाँ नज़र आती हैं,
लेकिन खूबियाँ नहीं,कमियाँ ही गिनी जाती हैं

देकर संदूक खिलौनौ का,खिलौना जो एक उठा लिया,
खिलौने तुमने दिए या नहीं फर्क नहीं पड़ता,
लेकिन खिलौना उठाकर तो भाई,गुनाह ही कर दिया

हाँ में सर हिलाते रहोगे,तो अच्छे ही कहलाओगे
ज़रा से चूके,ओर गलती से न में गर्दन हिल गई
तो सबसे बुरे कहलाओगे

तुम सही तुम सही कहते रहना,गलत को भी
तो तुम सबके लिए सही जाने जाओगे,
ज़रा सा कहकर देखना गलत को गलत,
फिर पता चलेगा,कितना अपनापन पाओगे

यह दुनिया,बस उँगली उठाना जानती हैं,
सही क्या है गलत क्या है कोई नहीं सोचता,
बस दुसरों को नज़रों से गिराना जानती हैं

अपनी कमियाँ कोई न देखे,
कमियाँ बस दूसरों की गिनाना जानती हैं

"मैं" का कीड़ा इस कदर काट रहा है सभी को
तभी तो अपनी नहीं दूसरों की कमियाँ नज़र आती हैं
कुछ कमियों के पीछे हज़ार खूबियाँ अकसर छुप जाती हैं|

©भावना सागर बत्रा की कलम से

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg