Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
"संवेदना" [महाकाव्य] से - हर्षित अवस्थी मानस (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

"संवेदना" [महाकाव्य] से

  • 153
  • 6 Min Read

अभिलाषा थी
अधरों में चुम्बन की अभिलाषा
बाहों में भरने की अभिलाषा
अभिलाषा दृग में रखने की
तेरे अंतश में बसने की

अभिलाषा थी

अभिलाषा तुझको पाने की
थी आशा तुमको अपनाने की
अभिलाषा मन में बसने की
हृदयंगम में तुझको रखने की

अभिलाषा थी
एक दूजे के अंतश वाशी बन, मधुरिम गीत लिखा करते
बैठ के दोनो उद्यान सघन में, मन का गीत लिखा करते

अभिलाषा थी
सुन्दर दिखने की
हल्की बारिश में उड़ने की
संगीतों में पड़ने की
गीत काव्य में गढ़ने की

अभिलाषा थी
तटिनी के तट आने की
हाथों से मक्खन खाने की
बंशी की तान सुनाने की

अभिलाषा हेतु कृष्ण गया,पर राधा वहां नहीं आई!
मैं तो रूप कृष्ण का ही था,पर तुम राधा बन न पाई

अभिलाषा थी-
अन्तिम रास रचाने की
एक दूजे में रम जाने की
संग मधुरिम सभा सजाने की


अभिलाषा थी-
छिपे रहस्य दिखलाने की
अभिलाषा तुझको अपनाने की
मन की बात बताने की

इच्छा थी सब बात कही पर,सुनने वाला नहीं सजीव
जो बातों को सुनते थे, वो बनकर बैठे थे! निर्जीव

सोचा था इच्छा पूरी होंगी! कभी पुण्य जागेगा
मन्दिर में मन्नत मांगे थे,कभी तो ईश्वर चाहेगा

हर्षित अवस्थी मानस
"संवेदना"
अभिलाषा सर्ग से

20231021_123634-01_1697884817.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg