Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
रक्षाबंधन गीत - JAI PRAKASH SRIVASTAV (Sahitya Arpan)

कवितागीत

रक्षाबंधन गीत

  • 48
  • 4 Min Read

रक्षाबंधन
अमर प्रेम की स्वर्णिम गाथा,
ये राखी का त्यौहार है।

सबसे पावन, सबसे न्यारा,

ये भाई-बहन का प्यार है।।
बांध के डोर कलाई में,
माथे पर तिलक लगाती है

लगे वीरन को उमर हमारी,

बेहना दुआएं देती है।

भाई की हरदम रक्षा करता,
ये चमकीली तार है।
मोल नहीं इस बन्धन का,

ये है कच्ची डोर नहीं।

रखवाला लाज की बहना के,

भाई है कोई और नहीं।
यह तो ऐसा अनुपम नाता है,
जिस पर बलिहारी संसार है।

पता है कीमत उस भाई को,

जिसकी न कोई बहना है।

मैं नहीं कहता हूँ इसको,
ये सारा जमाना कहता है
दूर रहे या पास हो बहना,

भाई के घर का श्रृंगार है।।
जयप्रकाश श्रीवास्तव
24-8-2023

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
आप क्यूँ हैं उनके बिना नाखुश
logo.jpeg
विदेशी शहर
IMG-20240518-WA0017_1716097452.jpg