Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
धुंधलापन ------------------------ इस रात के घने अंधेरे में मैं देखना चाहता हूँ चारों ओर इस दुनियाँ का रंग रूप पर कुछ दिखता नहीं पर मन में एक रोशनी सी दिखती है | बस हर तरफ से नजरें हारकर बस उसकी तरफ मुड़ जाती है दिखती है वह दूर से आती हुई पर उस - Krishna Tawakya Singh (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

धुंधलापन ------------------------ इस रात के घने अंधेरे में मैं देखना चाहता हूँ चारों ओर इस दुनियाँ का रंग रूप पर कुछ दिखता नहीं पर मन में एक रोशनी सी दिखती है | बस हर तरफ से नजरें हारकर बस उसकी तरफ मुड़ जाती है दिखती है वह दूर से आती हुई पर उस

  • 228
  • 6 Min Read

धुंधलापन
------------------------
इस रात के घने अंधेरे में
मैं देखना चाहता हूँ
चारों ओर
इस दुनियाँ का रंग रूप
पर कुछ दिखता नहीं
पर मन में एक रोशनी सी
दिखती है |
बस हर तरफ से नजरें हारकर
बस उसकी तरफ मुड़ जाती है
दिखती है वह दूर से आती हुई
पर उसमें किसी का चेहरा साफ तो नहीं
कुछ धुंधला सा दिखता है
जी चाहता है ,उसके पास चला जाऊँ
और कहूँ
क्यों मेरे मन के आकाश में
तुम इस अंधेरी रात में भी
तारा बनकर रोशनी की किरणें भेजती हो |
क्यों नहीं सहेजती अपने किरण पुँज को
क्या यह आमंत्रण नहीं है पास आने का
एक चेहरा जो मेरे मन में बराबर
छाया रहता है |
कहीं तुम वही तो नहीं
क्यों नहीं साफ दिखता मुझे
रोशनी की चादर से
खुद को ढँक लेती हो जब मैं पास आता हूँ |
सच कहता हूँ मुझे तुझमें
वही नजर आती है
जो मुझे तुझतक खींच लाती है
तुझे मधुमति कहूँ
या मन की गति
जब भी पास आती हो
फिर जाती है मति
मैं सुनना चाहता हूँ तेरी आवाज
जो शायद कोयल से भी मीठी होगी
मैं देखना चाहता हूँ तेरी आँखें
जो हिरण से भी ज्यादा चँचल है
काश तू ठहर जाता
मेरी आँखों की तरह ,जो तुझपर ठहर गयी है
पर तुझे कैसे रोकूँ
तू ही तो समय है
जो कभी रूकता नहीं
झुकते हैं आसमान ,तू कभी झुकता नहीं
बस स्थिर या गतिशील
पर तू समय है
जहाँ नहीं कोई नहीं पंचशील |

कृष्ण तवक्या सिंह
05.08.2020;

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg