Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मन्नत - Urmila Urmila (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

मन्नत

  • 70
  • 4 Min Read

#हिन्दी_साहित्य_अर्पण एक अंतर्राष्ट्रीय पहल 🙏

स्व रचित मौलिक कविता

' मन्नत '

तेरे पास आना
तुझ से बातें करना
लगता है हूं जन्नत में
पूर्ण की हर मन्नत तुमने
कोटि-कोटि नमन करती हूं तुमको
जो मन्नत मांगी बचपन में
शनै -शनै सब पूर्ण हुई
हां , थोड़ी देर हुई
पर अंधेर नहीं हुई
जग के भोले बाबा हो
मेरे भगवन् , पिता , मित्र हो
अपनी खुशी , गम तुमसे
सांझा करना अच्छा लगता है
होता जब मन खुश या गमजदा
दौड़ी चली आती हूं तेरे दर पे
कर लेती हूं दिल हल्का तेरे दर पे
हे ! मेरे भोलेनाथ , त्रिपुरारी
यों ही तेरी कृपा बनी रहे मुझे पे
निसी-दिवस लबों पर
तुम्हारा नाम रहे
उर में तुम्हारा वास रहे
ना है अब कोई मन्नत शेष
ना है कोई अभिलाषा विशेष

उर्मिला यादव
मालड़ा
महेंद्रगढ़

IMG20230508124541_1683826752.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg