Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
जिंदगी - Anjani Tripathi (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

जिंदगी

  • 191
  • 4 Min Read

कविता
शीर्षक -जिंदगी

ए जिंदगी तू ही बता
तुझ पर क्या लिखूं !
कभी तू अनसुलझी
पहेली सी लगती है
तो कभी बचपन की
सहेली सी
कभी तुम मां के
कोमल स्पर्श सा लगती है
तो कभी पापा के
डांट फटकार सी
कभी तू गुरु बनकर
उपदेश देती है
तो कभी हमसफर बनकर
मेरे साथ -साथ चलती है

कभी तू शिक्षक बनकर
इंतहान लेती है
तो कभी विद्यार्थी बनकर
जीना सिखाती है
कभी तो तू मुझे नदियों की
निर्मल धारा सी लगती है
तो कभी आकाश में
उड़ते परिंदे सी
कभी सावन की हरी-भरी
वसुधा सी लगती है
तो कभी पतझड़ की
उजड़ी हुई डाली सी

कभी कान्हा के सुरीले
बंसी सी लगती है
तो कभी राधा के
निश्छल प्रेम सी
कभी मीरा की अथक
प्रतीक्षा सी लगती है
तो कभी बच्चों के
दंतुरित मुस्कान सी

कभी भूल भुलैया
सी भटकाती है
तो कभी गणित के
प्रश्नों की तरह उलझाती है
जिंदगी तू ही बता
तुझ पर क्या लिखूं!!!!!!!


अंजनी त्रिपाठी
स्वरचित मौलिक
04/09/2020

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg