Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
हर लमहे को इतिहास बनाओ - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

हर लमहे को इतिहास बनाओ

  • 123
  • 5 Min Read

हर एक अमावस के सीने में
नयी सुबह की नयी वजह सा
खुशनुमा अहसास जगाओ
हर पतझड़ को मधुमास बनाओ
हर लमहे को इतिहास बनाओ

हर अवसर के बीज में
अंकुर बनकर छिपी 
एक संभावना को
मन की हर एक पंखुड़ी पे
बूँद-बूँद सी ढलकी
सुंदर भावना को
हर जंगल के अंचल में
एक शुभ की मंगलकामना को
सपनों का एक मुठ्ठी भर आकाश बनाओ
हर लमहे को इतिहास बनाओ

हर कंकर में खोजो शंकर
महाकाल सा रुद्र भयंकर
लगे रूप अद्भुत अभयंकर
कालचक्र का एक-एक क्षण
धरती का कण-कण, तृण-तृण
बन जाये वंदन का चंदन
चैतन्यपूर्ण हो हर चिंतन
हर विषाद को एक प्रसाद कर
हर आम को कुछ खास बनाओ
हर लमहे को इतिहास बनाओ

हर मन में हो वृंदावन
हर धड़कन हो वीणा मनभावन
हर सुरधारा में एक राधा
हर नाद बने एक मनमोहन
हर आस बने एक उषाकिरण
और हो परास्त जड़ सम्मोहन
कुंठा के धूमिल चेहरे पर
बच्चे सा अल्हड़ झर-झर-झर
झरने सा झरता हास जगाओ
हर लमहे को इतिहास बनाओ

द्वारा: सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg