Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कैकयी तुम क्यूँ बदनाम हुई? - meera tewari (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

कैकयी तुम क्यूँ बदनाम हुई?

  • 143
  • 5 Min Read

एक बार सपने में देखा महारानी कैकयी को,
मैं पूछ बैठी कैकयी से
कैकयी तुम क्यों बदनाम हुई?
भरत से अधिक था तुम्हें राम पर नेह,
राम रहते थे सदा तुम्हारे गेह,
सूरज चन्दा वारती थी निशदिन तुम ,
मेरे राम मेरे राम रटती थी तुम सनेह ।
कैकयी———————————-।
लालसा जो होती तुम्हें राज की,
राज तिलक पर न सहमत होती
भर नयनों में नेह,
कनक महल जो सपना तुम्हारा,
न देती राम-सिया को सनेह।
कैकयी—————————।
राम के काज बनाने को पी गई हलाहल,
किया मन विपरीत खेल,
रावण का दहन के लिए जो तुमने किया,
और कोईनहीं कर पाता।
उपकृत हुए राम पर बोल नहीं पाए
तभी राम का तुम पर सबसे अधिक सनेह।
कैकयी————————————।
नयनों में अश्रु भर चली गई कैकयी
मैं ठगी सी खड़ी रही निहारती उनको।
टूटा सपना आँख खुली सोचा यह तो थाभ्रम था
पर सोचा तो जाना मेरे मन में सदैव था यह प्रश्न।
राम नाम से पावन होता यह संसार
राम के ससंर्ग में नहीं हो सकती कैकयी छली,
कुछ तो इसमें होगी ईश्वर की माया,
मैं क्षुद्रबुद्धि भेद न सकती उनकी माया।
भेद नहीं सकती उनकी माया।।

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg