Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
नववधू - meera tewari (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

नववधू

  • 164
  • 4 Min Read

नव किसलय सी सुकुमारी नव वधू,
गृह प्रवेश कर तनिक सकुचाई।
मानो गुलाब की कली,
काँटों के मध्य घबराई।
मृग नयनी की सहमी नज़रें,
यहाँ -वहाँ फिराई।
जड़ से उखाड़ कर रोपा है मुझको,
बाबुल ने इस उपवन में।
हरियाऊँगी या मुरझाऊँगी,
संदेह है इस मन में।
मैं पिता की राजकुमारी,
बस पाऊँगी सबके हिय में।
सास ने पढ लिया मेरे चेहरे को,
असमंजस देख मुझे दुलराया।
न घबराओ मेरी बिटिया,
तेरे रूप में अँगने में चाँद उतर आया।
शैवालिनी सी बन जाना,
पवित्र करना सारा परिवार।
तुम गृह गौरव हो,
मिलेगा तुम्हें सम्मान।
पर तुम भी बिटिया,
न करना कभी किसी का अपमान।
आनन्दित हुवा मन सुनकर उनका कथन,
उल्लासित हो उसने किया सप्रेम नमन्।


मीरा शिंजनी

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg