Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
" अभी-अभी "🍁🍁 - सीमा वर्मा (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

" अभी-अभी "🍁🍁

  • 148
  • 3 Min Read

निर्धारित विषय " अभी ना जाओ छोड़ कर " पर आधारित रचना।
#शीर्षक
" अभी-अभी " 🍁🍁
न जाओ तुम अभी-अभी छोड़
कर यूँ ही कंही, मीठा सा जख्म
उभरा है अभी कोई !!
हुई कहाँ पूरी अभी जुस्तजू ।
ले उठी अंगड़ाइयाँ तमन्नाओं
से भरे दिल की।
हैं अभी किस्से नये होने तो दे
इन्हें जंवाँ।

अभी तो है बसा मेरे नये
सपनों का संसार। अधखुली
उनींदी सी नयनों में ओ
मेरे हमराज !!
अभी ना है छलका तेरे होठों से
दरकता हुआ शोला कोई मेरे
हमनवाज़ !!

अभी तो हैं अहसासों के
सिलसिले नये-नये। होने तो दो
ख़ता कोई!!
ये कैसी गर्म-नर्म सी
आ रही है सदाएं तेरी गलियों से
बहकी-बहकी!!
ना जाओ तुम एक जख्म सा उभरा
है अभी-अभी...

स्वरचित / सीमा वर्मा

FB_IMG_1639655465916_1639656905.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg