Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कुन फाया कुन - Anil Makariya (Sahitya Arpan)

कहानीप्रेरणादायक

कुन फाया कुन

  • 206
  • 5 Min Read

कुन फाया कुन

उसे सिर्फ इतना याद है कि वह छह दिन में अपनी रचना मुक़म्मल करने के बाद आराम करने चला गया था और उस दिन के बाद वह आज नींद से जागा है।
वह कुछ उनींदा-सा अपनी आँखें मलता हुआ हजारों साल पहले बनाई अपनी रचना को ढूँढ रहा है ।
चाँद, तारे और सूरज सब उसे अपनी जगह पर यथावत मिल गए लेकिन उसकी बनाई धरती कुछ अलग दिख रही थी।
जिसके लिए उसने धरती बनाई थी, वही इंसान उस वसुंधरा को नष्ट करने पर आमादा था इसलिए जब बाढ़, भूकम्प और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के रूप में भेजी चेतावनी से भी बात न बनी तो धरती का प्रतिक्रिया तंत्र, ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना का अस्तित्व धरती से खत्म करने के लिए मजबूर हो गया था।
ऐसी ही किसी भयंकर प्राकृतिक आपदा से उजड़े घर में बैठा एक पिता अपने नवजात शिशु को संभालता हुआ अपनी पत्नी से बोला, "इंसान के इस धरती पर पैदा होने से अब तक, ईश्वर ने ही तो हमारी रक्षा की है और अब भी वही रक्षा करेंगे।"
नवजात की नज़रें, आँखें मलते हुए उनींदे से ईश्वर की ओर उठी और वह शिशु खिलखिलाकर हँस दिया ।
ईश्वर ने उँगली अपने होंठों पर रखी और शिशु से कहा "श..श्श्श्श"

#Anil_Makariya
Jalgaon (Maharashtra)

FB_IMG_1596130582109_1596130895.jpg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG