Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
बेस्ट इंग्लिश लर्निंग एप्लिकेशन के विषय में जानिये - Kumar Sandeep (Sahitya Arpan)

लेखआलेखनिबन्ध

बेस्ट इंग्लिश लर्निंग एप्लिकेशन के विषय में जानिये

  • 187
  • 14 Min Read

आधुनिक समय में इंग्लिश विषय का कितना विशेष महत्व है यह हम सभी को ज्ञात है। इंग्लिश अंतरराष्ट्रीय भाषा है। आप स्थानीय भाषा की मदद से जहाँ अपने मनोभावों को सीमित लोगों तक पहुंचा पाने में सफल होते हैं वहीं इंग्लिश भाषा की मदद से आप अपने मनोभावों को अधिक लोगों तक पहुंचा पाने में सफल होते हैं।
हम जिस स्थानीय भाषा में बोलते हैं लिखते हैं उस भाषा में ही हम कहीं-न-कहीं रम जाते हैं, परंतु आधुनिक समय में इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। दो वक्त की रोटी व हमारी वित्तीय स्थिति में वृद्धि लाने में इस भाषा की आज अहम भूमिका है। प्रश्न उठता है कि हम स्थानीय भाषा से इंग्लिश भाषा कैसे सीखें? तो इस प्रश्न का उत्तर आज आपको इस आलेख में मिलने वाला है।
गूगल पर व प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्लिकेशन मौजूद हैं जो इंग्लिश सीखने में हमारी बहुत मदद करते हैं। दिन के २५-३० मिनट ही सही यदि हम उन एप्लिकेशनस् के साथ बिताएंगे तो यकीनन हमें इंग्लिश विषय सीखने में अधिक मदद मिलेगी।

आइए जानते हैं इंग्लिश सीखने वाले बेस्ट एप्लिकेशन के विषय में, जो इंग्लिश विषय के डर को कर देंगे "बाय" --


१)Hello English App- विभिन्न स्थानीय भाषाओं से इंग्लिश भाषा सीखने में विशेष मदद करती है "हेल्लो इंग्लिश" एप्लिकेशन। अँग्रेजी सीखने के लिए रोज़ाना ऑडियो क्लिप, न्यूज़, व आर्टिकल पढ़ने के लिए नोट्स प्रदान किए जाते हैं। इस एप्लिकेशन में डिक्शनरी भी मौजूद है जिसमें अनगिनत वर्ड्स मौजूद है जिसका अर्थ समझकर हम इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं।
प्रतिदिन होमवर्क प्रदान किए जाते हैं, जिसे पूर्ण कर हम ख़ुद को परख पाते हैं। ग्लोबल रैंक, सिटी रैंक भी दर्शाए जाते हैं इस एप्लिकेशन पर। रैंक इस बात कर निर्धारित करती है कि हमने स्थानीय भाषा से इंग्लिश सीखने के क्रम में कितना कॉइन अर्जित किया है। प्रश्नों का सटीक व सही उत्तर देने पर कॉइन प्राप्त होते हैं जिससे हमारा रैंक निर्धारित होता है।
लाइव क्लास भी कराएं जाते हैं इस एप्लिकेशन पर, साथ ही प्रतिदिन वर्ड ऑफ द् डे भी मिलते हैं जिससे हम रोज़ाना नए वर्ड्स सीखते हैं। इस यूजफुल एप्लिकेशन को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

२)Duolingo App- आसानी से अँग्रेजी सीखने में इस एप्लिकेशन की भूमिका बेहद अहम है। प्रतिदिन इस एप्लिकेशन पर यदि आप १५ से २० मिनट ही गुजारेंगे तो आपको फर्क़ नज़र आ जाएगा। पहले की अपेक्षा में आपको बदलाव नज़र आएगा। इंग्लिश विषय के विभिन्न टॉपिक्स की तमाम बारीकियों से अवगत कराती है ये एप्प। आप अपना प्रोफाइल क्रिएट कर रोज़ाना हुए प्रोग्रेस को भी सेव कर सकते हैं जिसमें आप देख पाएंगे कि आपने किस हद तक इंग्लिश सीखने के लिए प्रयत्न किया है।

ये दोनों एप्लिकेशन प्रारंभ से अँग्रेजी सीखने वालों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए, महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। इस एप्लिकेशन का नियमित रुप से प्रयोग अंतरराष्ट्रीय भाषा "अँग्रेजी" को सीखने में हमारी मदद करता है। इसलिए इन दोनों एप्लिकेशन को आज ही इंस्टॉल कर अँग्रेजी विषय को इंप्रूव करने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम उठाएं।

धन्यवाद!


©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित

1632713105.jpg
user-image
समीक्षा
logo.jpeg