Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
बस इसी का नाम तो है जिंदगी - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

बस इसी का नाम तो है जिंदगी

  • 180
  • 6 Min Read

आसान होता है कितना
ये कहना कि भूल जाओ
यादों के झरोखे बंद कर
विस्मृति की भूलभुलैया में
खोकर सब कुछ भूल जाओ
मदहोशी के झूले में
आँख मूँदकर झूल जाओ

मगर क्या यह सब कुछ
इतना आसान होता है
पल-पल मन का पीछा करता
यादों का एक भूला-बिसरा जहान होता है
धरती से क्या जुदा कभी आसमान होता है ?

यादों की बुनियादों पर
खडा़ हुआ हर एक मन का
आशियान होता है

अतीत के झरोखे से
झाँकती सी रहती चंद
भूली-बिसरी सी यादें,
बीते कल की गलियों में
बिखरी-बिखरी सी कुछ
आधी-अधूरी सी मुरादें,
बेवक्त दम तोड़ते से
अधकचरे से लाचार इरादे
आने वाले कल पर लदते
बीते कल के सारे वादे
बीते कल की धरोहर या देनदारी
अगले कल के कंधों को
ढोना ही पड़ता है

संभावना का बीज पल-पल
हर आज को बोना ही पड़ता हैं
हर आज को एक धारा बन
लमहा-लमहा, बूँद-बूँद कर
सींचना ही पड़ता है

इस विरासत की गाडी़ को
चाहे या फिर अनचाहे
खींचना ही पड़ता है

एक दूजे का हाथ थामे
बढ़ते पलों का कारवाँ
हर नये आज के पहियों पर
इस कल से उस कल तक चलते
लमहों का यह चलता-फिरता आशियाँ

बस इसी का नाम तो है जिंदगी
बस इसको सच्चे अर्थों में जीना ही
बूँद-बूँद कर, घूँट-घूँट भर
पल-पल यूँ बिंदास पीना ही
इसी का नाम तो है बंदगी
बंदगी का ही दूसरा नाम तो है जिंदगी
और जिंदगी का ही दूसरा नाम तो है बंदगी

द्वारा : सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg