कविताअतुकांत कविता
अर्पित
क्या करूं मैं
तुम्हें
एक फूल या
अपना जीवन
इन सबके ऊपर
मुझे सबसे प्रिय हो
तुम
मांग कर तो देखो
मैं अपनी जान दे दूं
सांसें तुम भरोगे तो
महकेगा मेरे मन का
मधुबन।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) - 202001