Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
दिल एक तिजोरी है - Minal Aggarwal (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

दिल एक तिजोरी है

  • 286
  • 5 Min Read

दिल
एक तिजोरी है
इसे किसी को
दिखाने की आवश्यकता
नहीं
इसकी चाबी
अपने पास ही रखनी चाहिए
इसे किसी के
हाथ में थमाकर
उससे खुलवाने की
जरूरत नहीं
यह एक अनमोल खजाना
है
अपने प्रियजनों की
प्यार भरी यादों का
जिनके दिल में प्यार
नहीं और
पत्थरदिल लोगों पर
यह प्यार का खजाना
लुटाने की आवश्यकता
नहीं
अपने जीवन की
अपने प्रेम की यात्रा
खुद तक सीमित रखो
अपने सुख या दुख
किसी के साथ
बांटने की जरूरत नहीं
अपनी शवयात्रा में
किसी को
शामिल न करो
अपनी मौत की खबर
कभी किसी को
मत दो
हो सके तो
समय रहते
कर दो अपना शरीर
दान
कोई पल दो पल को
तुमसे हमेशा के लिए
पीछा छुड़ाकर
अपना दामन
बचाकर
तुम्हें इस संसार से
विदा करके
दो आंसू गिराना भी चाहे तो
कोई ऐसा उपाय करो कि
उसे रोने की आवश्यकता
न पड़े।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) - 202001

FB_IMG_1621660887608_1621661066.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg