Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैं खुश हूँ मेरी झोपड़ी मे - Anil Dhawan Sirsa (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

मैं खुश हूँ मेरी झोपड़ी मे

  • 346
  • 3 Min Read

मैं खुश हूँ मेरी झोपड़ी मे।।

बेशक आलीशान होगा, तुम्हारा महल,,
नही कमी होगी वहा किसी भी सामान की,,
सब होगी जरूरी चीजे बेशक आराम की,,
एक अलग ही नजारा होगा जानता हूँ,,,
मैं तुम्हारे महल मे ।

जानता हूँ कि महल मे रहने से मेरा
नाम भी होगा, सारा दिन आराम
बस आराम ही होगा, नही जरूरत होगी
करने की मेहनत मुझे ,मेरे एक इशारे पर
कोई ना कोई मेरे सामने खडा़ होगा।।

पर मैं खुश हूँ मेरी झोपड़ी मे,
जहा मुझे अच्छा लगता है,
अपनो के साथ रहना, जहा बेशक ए. सी
वाले कमरे नही पर खुले आसमान की
हवा दिल को प्रसन्नकर देती है।।

अनिल धवन सिरसा
स्वरचित एवं मौलिक

inbound6355914317299190252_1598268156.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg