Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैं फूल हूँ - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

मैं फूल हूँ

  • 294
  • 4 Min Read

*मैं फ़ूल हूँ*

*प्रकृति की सौगात अनुपम
रंग बिरंगा मनमोहक मैं
बगिया की हूँ शान अनोखी
जर्रा जर्रा महका देता मैं
जहाँ कहीं भी रहता हूँ
*गुलदस्ता बनकर के मैं
स्वागत सब का करता हूँ
वेणी में गुथकर लहराता
नारी के सज्जित केशों में
चार चाँद ही लगा देता हूँ
*मंदिर मंदिर जाकरके मैं
देवों के सिर पर इतराता
भक्तिभाव से भोग लगाते
झुक कर सब शीश नवाते
और मैं बैठा बैठा इतराता
*नेताओं के मज़में जमते
मेरे भाव आसमाँ छूते हैं
छीनाझपटी के लफड़े में
जूतों से रौंध दी जाती हैं
मेरी नाज़ुक सी पंखुरियाँ
*कई व्यवसाय चलाता हूँ
इत्र बनकरके महकाता मैं
गुलकंद मेरा पान सजाए
गुलाबजल है अमृत जैसा
मिठाई जायकेदार बनाता
*अंतर्मन की अभिलाषा
बस कवि वृंद ने बतलाई
मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पे तू बिछा देना
जिस पथ आए वीर अनेक
सरला मेहता

1620926111.jpg
user-image
शिवम राव मणि

शिवम राव मणि 3 years ago

सुंदर

वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg