Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
चंद लम्हों के हवाले - Sudhir Kumar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

चंद लम्हों के हवाले

  • 162
  • 6 Min Read

यूँ ही बस बैठे ठाले
करके मन को अनायास ही
बीते कल के चंद लमहों के हवाले
यूँ ही बस बैठे ठाले

वो लमहे कुछ मतवाले
बडे़ सहज से, फिर भी लगते
जाने क्यूँ सबसे निराले
जटिल और बोझिल से 
बंद, घुटते से एक दायरे से
बाहर आकर बन सरल
बहते पानी से तरल
ढलकर कुछ तरंगों में
चहकते और महकते से
और कभी बहकते से
कुछ बिंदास उमंगों में
खोजते बस 
आसपास ही खुद के,
राहतों और चाहतों के
अहसास में सिमटे किनारे
यूँ ही बस बैठे ठाले

कुछ मौजों पर होकर सवार
मायूसियों की भँवरों में
डूबते मन की नैया की
बनकर मुकम्मल सी पतवार 
हर मुश्किलों की जंग में
बेफिक्री की बाँह थामे,
बोलती सी खामोशी में
आसपास बिखरी हुई
छोटी-छोटी सी खुशियों के
एक खुमार की मदहोशी में
मन के बंद झरोखों को
खोलकर कुछ झाँकते से
मन की चादर पर यादों के
बेशकीमती से कुछ मोती टाँकते से
खुले हाथ से आकर अंदर
बनकर औघड़ दानी शंकर
पीकर हर चिंता का विष
अनायास ही पागल मन को बाँटते से
रूखे, सूखे, भूखे मन को
खुशनुमा अहसासों के 
छोटे-छोटे से दोनों में
छोटी-छोटी सी खुशियों के
अमृत जैसे कुछ निवाले

यूँ ही बस बैठे ठाले
करके मन को अनायास ही
बीते कल के चंद लमहों के हवाले
यूँ ही बस बैठे ठाले

द्वारा: सुधीर अधीर

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg
वक़्त बुरा लगना अब शुरू हो गया
1663935559293_1741149820.jpg