Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
माँ ऐसी ही होती है - सीमा वर्मा (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

माँ ऐसी ही होती है

  • 170
  • 3 Min Read

#शीर्षक
मां ऐसी ही होती है ...
माँ तुम ऐंटीबायोटिक दवा की गोलियों सी।
मेरे हर दुख-दर्द में तुरंत असर करती हुयी ।
माँ वे भी क्या दिन थे ?
जब तुम्हारी ममता की छांव में
मुझे अपने होने का अहसास पहली बार हुआ था ।

क्यूँ तुम इतना याद आती हो माँ?
दिख जाती हो अक्सर सपने में वैसी ही गोल-मटोल।
जैसी साठ बरस पहले थी तुम
ठीक वैसी ही हूँ अब मैं माँ
आंखों में नहीं है झुर्रियाँ ना ही
गालों में काली गहराई ।

माँ तुम आंसू की बूंद बन आंखों के कोर में अटकी हुयी ।
इक ऐसी याद सी ,
जो अपने साथ कई यादों को झिंझोड़ती ,
सिमटाती अपने-आप में।
माँ तुम बस ऐसी ही हो ...

सीमा वर्मा /स्वरचित

20210509_131929_1620548475.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg