Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
"एक कविता" - Bandana Singh (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

"एक कविता"

  • 196
  • 5 Min Read

कविताओं की नगरी है बेहद ही अद्भुत
हर तरह की चाक चौबंद वायु बिल्कुल शुद्ध
हर रंग के रंग में कविताओं का खिलना
आपस में ना कोई बैर काटों से भी मिलना

चांद जहां ठंडा भी है और गरम हो जाता
बारिश की भीनी मौसम में रिमझिम आग लगाता
जहां सुरज जलता तो है पर ठंडक देता आखों को
हर तरफ से जो उलट के रख देता सारी बातों को

माँ की जहां प्यारी लोरी थपकी देती सपनों को
और बहन की प्यारी राखी बांधे रहती अपनों को
जहां पवन भी चुपके से कानों में कुछ कहती है
प्रेमी के चाहत में देखो प्रेयसी जहाँ तडपती है।

पागल जहां सभी मतवाले बुद्धिमान सिर्फ कवि है
उसकी पहुँच वहां तक जाती जहां न पहुंचा रवि है
जहां भाषा बड़ी अलबेली ठेठ में जहां मसाला है
अवधी ,ब्रजी,बुंदेलखंडी और बनारसी का बोलबाला है।

जहाँ चाय पर गपसप होता अपने होते साथ में
भावों की दुनियां में हरदम गोते लगते रात में
कविता सुहावन है मनभावन सबके दिलो की हाला
जो ना बाचें मुख से अपने पन्नों पर उड़ डाला।

20210319_162502_1616151332.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg
वक़्त बुरा लगना अब शुरू हो गया
1663935559293_1741149820.jpg