Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
घर का द्वार खुला है - Minal Aggarwal (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

घर का द्वार खुला है

  • 475
  • 5 Min Read

घर का द्वार
खुला है
भीतर आ जाओ
फूलों से घर का
हर एक कोना सजा है
पतझड़ यहां बहारों से
मिलने आओ
दिल से
इतने प्यार से
किसी को कोई न्योता नहीं देता
स्वागत नहीं करता
इतनी मनुहार नहीं करता
मेरे प्रेम के प्रस्ताव को
तुम स्वीकार करो
इतनी बेदर्दी से मत ठुकराओ
आते हो तो आओ
नहीं आते तो
जाते हो तो जाओ
घर के बाहर मेरे
एक नदी भी बहती है
वह कहीं से आ रही है या
कहीं जा रही है
यह उसके लिए भी
एक पहेली है
मेरा मन हुआ तो
किनारे पे खड़ी खड़ी
मैं उसके पानी में
एक कागज की किश्ती को
बहा दूंगी
गर दिल में आया तो
लकड़ी की नाव में बैठ
खुद को इसकी लहरों के संग
विदा दूंगी
आओगे जो इस वाक्ये के
बाद तुम मेरे घर तो
घर में प्रवेश पाते ही
तुम पर आसमान में छाये
एक बादल की बारिश की
एक छोटी सी बूंद की फुहार सी
बरस जाऊंगी मैं।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) - 202001

FB_IMG_1615697223280_1615701325.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg