Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
सफेद गुलाब के फूलों का दीदार - Minal Aggarwal (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

सफेद गुलाब के फूलों का दीदार

  • 463
  • 4 Min Read

आज का दिन
यह पल जीवन का
सफेद गुलाबों सा
महकता रहे
आज मुझे कोई रंग न
दिखे
कोई समय की गति न
दिखे
सब कुछ स्थिर दिखे
ठहरा दिखे
खामोश दिखे
बिना रंग
बिना स्वाद का
दिखे
एक शीतल हवा की
फुहार को
बस मैं महसूस कर सकूं
आज मुझे बस
ख्यालों की आंधी का
पूर्ण विराम चाहिए
दिल को,
मस्तिष्क को
थोड़ा विश्राम चाहिए
आसमान के सफेद
बादलों की तरह
बस चारों तरफ
सफेद गुलाब के फूलों
का दीदार चाहिए
उनकी भीनी भीनी
सुगन्ध का स्पर्श
चाहिए
मेरे दिल को भेदता
किसी भी तरह की
तकलीफ पहुंचाता
एक भी कांटा साथ में
इनके नहीं चाहिए।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) - 202001

FB_IMG_1615524444039_1615530690.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg