लेखनिबन्ध
#Stage of life and #experiences
"अक्सर हम किसी न किसी के बारे में कुछ ना कुछ गलत सोच लेते हैं।"
कुछ मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ...!
मै अक्सर माँ को कहा करती थी ......"क्या माँ कोई भी चीजें यूज़ करके उसे वहीं क्यों नहीं रखती हो और मां चुपचाप सुन लेती थी क्योंकि हमारा रिश्ता #दोस्तो जैसा है और मै इसके लिये खुद को# lucky समझती हूँ... इसीलिए माँ कुछ नहीं कहती थी और फिर एक दिन वापस लाकर सही जगह पर रख देती थी। फिर दूसरे दिन से सामान सही जगह पर नहीं रहती थी।
खाना बनाते समय किचन इतना मेस्सी क्यों करती हो माँ ...... सही से सजाकर क्यों नहीं रखती.... फिर भी मां कुछ नहीं कहती।
मैं तभी मां की परेशानी, थकावट नहीं समझ पाती थी क्योंकि मैं उस दौर से नहीं गुजरी थी और थोड़े से काम करके अपने को एक्सपर्ट समझती थी और हर वक्त सब को सिखाती रहती थी और सोचती थी मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी मैं तो हमेशा सही जगह पर चीजें रख दिया करूंगी ।
और फिर समय बदला.... अब मैं भी वही जीवन जीने लगी। अब मुझे भी घंटों खड़े होकर खाना बनाना पड़ता है और मैं इतना थक जाती , कि चीजों को सही जगह रखने का समय ही नहीं मिलता । हजारों तरह के काम करने पड़ते हैं.... हजारों टेंशन या फिर कहे काम घूमते रहते हैं खाना बनाना है, घर ठीक करना है, कपड़े ठीक से रखना है, बच्चे को देखना है, स्कूल से लाना है और न जाने कितने तरह के काम.... !
अब मैं भी मां की तरह जीने लगी ...तब कहीं समझ मैं आया कि मां क्यों ऐसा करती थी सारी बातों के लिए #सॉरी मां या कहे #थैंक यू मां ।आप तो हमसे भी ज्यादा काम करती थी फिर भी कभी कुछ नहीं बोलती थी।
मेरे तरफ से #सॉरी उन सभी को। जिनका दर्द मैं नहीं समझ पाती थी । क्योंकि मैं उस अवस्था में नहीं जी रही थी #मां का कर्ज हम कभी अदा नहीं कर सकते... #थैंक्स मां। हमेशा मुस्कुराते रहने के लिए हमें सपोर्ट करने के लिए.....!
किसी को जज करने से पहले हमें उसके तरह जी के देखना जरूरी है तभी हम समझ पाएंगे। कि वह ऐसा क्यों है तो प्लीज किसी को #जज ना करें ।#कमेंट ना पास करें। बल्कि उनकी तकलीफ को समझे और जब आप उस अवस्था में आओगे। तो खुद ही समझ जाओगे कि वह ऐसा क्यों है या क्यों करता है चाहे कोई भी हो हमारे लिए दूसरों के बारे में बातें करना आसान है लेकिन उनके दर्द को समझना मुश्किल है जब तक हम उनके जीवन को जीते नहीं। तब तक दूसरे के लाइफ को प्लीज! अपनी जगह रह के जज ना करें बल्कि उनकी मदद करें!!!
@चम्पा यादव
19/08/20