कवितागीत
#सा रे गा मा संगीत उत्सव 2021
अधूरी कहानी भाग - 2
शीर्षक- प्यार के रंग
हम और तुम, तुम और हम...
एक-दूजे में कहीं खो जाएं...हूं हूं हूं...
न तुमको पता, न हमको पता,
यूं मिलना हमारा, करता इशारे कई,
तुम समझो, हम समझे,
और रच दें एक तस्वीर नई।
हम और तुम, तुम और हम....
साथ हमारा गाएगा नया तराना,
आओ मिल संवारें नई जिंदगानी,
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें,
दोनों मिल रच दें नई कहानी,
हम और तुम, तुम और हम...
हम बने एक-दूजे के लिए,
मिल बनाएं एक प्यारा सा घर,
कुछ तुम भरो, कुछ मैं भरूं,
इसमें प्यार के रंग।
हम और तुम, तुम और हम...
हूं...हू...हू...हू...
मौलिक रचना
नूतन गर्ग (दिल्ली)