Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
रात की दीवार - Naresh Gurjar (Sahitya Arpan)

कवितानज़्म

रात की दीवार

  • 181
  • 4 Min Read

रात की दीवार पर

रात की दीवार पर ढेर सारे खत लिखकर रख दिये मैंने
क्यूंकि ये वही दीवार है जिसपर बैठकर हम घंटों बाते किया करते थे
आसमां का चांद भी उस वक़्त बिखेरता था तुम पर अपनी शीतल चांदनी
और मैं तुम्हारे चेहरे को ही अपना चांद कहा करता था
मगर तुम हमेशा ख़ुद को हवा कहा करती थी और कहती थी कि मैं एक दिन गायब हो जाऊंगी
देखो आज वो दिन भी आ गया जब तुम मुझसे दूर जा रही हो
किसी और रस्ते को , किसी और की मंजिल बनकर
मेरा ख़्वाब बनकर, किसी की हकिकत बनकर
इसीलिए ही लिखे हैं मैंने ये खत और रख दिये है रात की दीवार पर कि फिर ये हवा इस तरफ से गुजरी तो इन खतों को उड़ा ले जाएगी अपने साथ और मैं जान जाऊंगा उस वक़त तुम्हारी मौजूदगी अपने आस पास

~~ नरेश बोकण गुर्जर ~~
‌‌‌‌‌      हिसार , हरियाणा

1614056162.jpg
user-image
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg
यादाश्त भी तो जाती नहीं हमारी
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg