Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
गरीबी की मार - Krishna Tawakya Singh (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

गरीबी की मार

  • 169
  • 3 Min Read

गरीबी की मार
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
तोड़ जाती है तुम्हारा विश्वास ,तोड़ जाती है हौसला |
गरीबी उजाड़ जाती है ,बना बनाया घोंसला |
अपने पराए हो जाते हैं जैसे साँप और नेवला
हर कोई करने लगता है तुम्हारी जिंदगी का फैसला |
कुछ भी नहीं रह जाता तुम्हारे वश में
तुम्हारी साँसे भी किसी के इजाजत की मोहताज हो जाती है |
तुम्हारे लिए आम बातें भी राज हो जाती है |
सामने आनेवाला कोई बादशाह से कम नहीं दिखता |
हर कोई इस रास्ते से आनेजानेवाला तेरी तकदीर लिखता
गरीबी की मार से इंसान नहीं उठता |
उससे पूछो इंसान की रीढ़ कैसे टूटता |

कृष्ण तवक्या सिंह
21.02.2021

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg