Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
खोरफक्कन - नेहा शर्मा (Sahitya Arpan)

लेखआलेख

खोरफक्कन

  • 162
  • 11 Min Read

कभी कभार हम घर से निकलते हैं किसी और लोकेशन के लिए और रास्ते में मन बदल जाये तो कहीं और का भी प्लान बन जाता है। मैं बहुत ज्यादा घुमक्कड़ नही हूँ। परन्तु अधिक दिन घर में रहने के बाद लगता है कि क्यों न कहीं बाहर जाया जाए। घर के राशन पानी लाने से दूर। रसोई से दूर किसी शांति प्रिय जगह। इस बार प्लान था pink heart beach जाने का। इसका पानी गुलाबी रंग का है और यह दिल के आकार में है। इसलिए इसका नाम pink heart beach है। समूह में यह निश्चित किया गया कि सुबह जल्दी निकलना है। हम सभी सुबह जल्दी उठकर बीच जाने के लिए निकल गए। नाश्ता पास के ही रेस्टॉरेंट से बुक किया गया। सुबह से कुछ खाया नही था तो सभी जो आगे पीछे दोस्तों की गाड़ियां थी कॉल कर खाने के लिए बोला गया। एक रेगिस्तान जैसी जगह पर पहुंच चटाई बिछाई और खाना खाया।

खाना खाने के बाद आलस्य आना शुरू हुआ। अब सबका मन बदल चुका था निश्चित किया गया कि अब heart beach कहीं बन्द न हो गया हो समय अधिक हो गया है तो वादी शीश जाया जाए। वादी शीश और वादी पार्क दोनो एक ही जगह पर है थोड़ी थोड़ी दूरी पर। पहाड़ों के बीच से होते हुए खूबसूरत नज़ारों से गुजरते हुए हम वादी शीश पहुंचे। इतना खूबसूरत नजारा मानो नज़रें थम सी गयी। पहाड़ और पहाड़ों के बीच से जाता हुआ खूबसूरत रास्ता ढेर सारे खजूर के पेड़। और रस्ते के बीच से निकलती रंग बिरंगी गाड़ियां। गाड़ी पार्क कर हम सभी ने मैप चेक किया और सीढ़ियों से फ़ोटो लेते हुए हम जंगल और पानी के बीच से पहाड़ों पर चढ़ते हुए नीचे उतर आए। यह जगह बेहद खूबसूरत और हरी भरी थी। उसके बाद हम सभी खोरफक्कन बीच पहुंचे। खोरफक्कन बीच शार्क आइलेंड के लिए प्रसिद्ध है। परन्तु अब इतना चलने के बाद हमे थोड़ा आराम की जरूरत थी। इसलिए हम खोरफक्कन बीच पहुंचे। यहां बीच और पार्क दोनो जुड़े जुड़े हैं। मतलब पूरा बीच आगे की तरफ और पार्क एरिया पीछे की तरफ। हम पार्क एरिया में चटाई बिछाकर बैठ गए। खूब सारी तस्वीर लेने के पश्चात पिज़्ज़ा पार्टी हुई। पास में ही एक बेहद खूबसूरत एम्पीथियेटर है जिसमें झरना और काफी खूबसूरत से फ़ोटो खींचने के लिए बनाया गया एमपिथिएटर है। वहां से सूर्यास्त बेहद खूबसूरत दिखता है। यह हम सभी का दिन का अंतिम घूमने का स्पॉट था। तस्वीरें खींचने के बाद सभी ने अपनी अपनी गाड़ी को शुरू किया रास्ते में कुछ फल वाले मिले उनसे फल खरीदे और घर को निकल गए।

- नेहा शर्मा

IMG_20210205_120143_1612802683.jpg
user-image
समीक्षा
logo.jpeg