Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
निःस्वार्थ प्रेम - Kumar Sandeep (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

निःस्वार्थ प्रेम

  • 98
  • 4 Min Read

प्रेम की परिभाषा ज्ञात नहीं है मुझे प्रिय
पर..मैंने तुमसे किया है निःस्वार्थ प्रेम
हाँ, सचमुच निःस्वार्थ प्रेम
प्रिय!
झूठे प्रेमियों की भाँति तुमसे
नहीं करूंगा वायदे हज़ार कदापि

प्रिय!
तुम मेरी साँसें हों
तुम बिन हूँ मैं अपूर्ण
मेरी साँसें चल रही हैं
इसकी मुख्य वजह तुम हो
तुम बिन इक पल भी
व्यतीत करना है मेरे लिए
लाख बरस के तुल्य।।

प्रिय!
इक वायदा ज़रूर करना चाहूंगा
मैं जीते जी तुम्हें कदापि
किसी भी तरह की कष्ट की
अनुभूति नहीं होने दूंगा
तुम्हारी ख़ुशी ख़ातिर
मैं लड़ जाऊंगा
हर मुश्किलों से।।

प्रिय!
स्मरण रखना इक बात सदा
मेरे निःस्वार्थ प्रेम को
मत समझना! कभी
झूठा, अन्यथा मुझे खोकर
तुम स्वयं का अस्तित्व
खो दोगी।।

©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित

1612679635.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg