कविताअन्य
हमारे हर मेहनत के आगे है सफलता
हमारी उम्मीदों का चिराग है सफलता
हमारे अरमानों का ख्वाब है सफलता
दिल झूम जाता है जब मिलती है सफलता
रग -रग में उर्जा का संचार है सफलता
नित नए सपने बुनने को प्रेरित करती है सफलता
हर काम के आगाज की वजह सफलता
हर परिश्रम का परिणाम है सफलता
कर्मठ मनुष्य का नाम है सफलता
दिल में उठते जज्बे को सलाम है सफलता
डर के आगे जीत का नाम है सफलता
गम को खुशियों में बदलने का नाम है सफलता
खुली आंखों में बसा हुआ एक ख्वाब है सफलता
परिंदों में बाज की उड़ान है सफलता
अंजनी त्रिपाठी
हरिद्वार
10/08/2020